Delhi AQI Update: दिवाली (Diwali) पर हुई जोरदार आतिशबाजी और मौसमी कारकों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. (Delhi AQI Level) सोमवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को पार कर गया. आलम यह है कि दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 34 'रेड जोन' में दर्ज किए गए. प्रदूषण का स्तर 'रेड जोन' में दर्ज होना वायु की गुणवत्ता को 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में दर्शाता है. <br /> <br />#delhiaqiupdate #diwali #delhiairpollution #airpollutionindelhi #airpollution #delhinews #delhi #rekhagupta #diwali2025<br /><br />~HT.96~ED.106~